नए साल में नए अंदाज


कड़ाके की ठंड के साथ ही नया साल भी दस्तक देने वाला है। देश विदेश हर तरफ लोग नए साल के जश्न की तैयारी में लगे हुए हैं। नए साल का जोश सबसे ज्यादा युवाओं में देखने को मिलता है। पहले के समय में लोगों के लिए नए साल का मतलब केवल कलेंडर में तारिख बदलना होता था। परंतु अब नए साल की बात आते ही लोगों के मन उमंग से भर जाते हैं। आज के समय में यह होली दिवाली से कम नहीं रह गया है लोग इसको भी एक उत्सव के रूप में मनाते हैं।
अक्सर नए साल पर लोग घरवालों के साथ बाहर घूमना तथा युवा यार दोस्तों के साथ पार्टी प्लान करते थे। पर वहीं कुछ लोग कड़ाके की ठंड के कारण घरों में दुबके बैठे रहते हैं। वह नए साल को नए तरीके से मनाना तो चाहते हैं पर ठंड के कारण पीछे हट जाते हैं।
अगर ठंड आपको भी रोक रही है आप भी नए साल को बिना बाहर निकले नए तरीकों से मनाना चाहते हैं तो परेशान न हों हम देंगे आपको पुराने व घरेलू तरीकों से कुछ नए टिप्स जिनसे की आप घर बैठे ही नए साल की इंटरस्टिंग प्लानिंग कर सकते हैं। क्योंकि कहते हैं न ”ओल्ड इज गोल्ड“। तो बस ओल्ड वेज़ में गोल्डन न्यू ईयर प्लानिंग आप कुछ इस प्रकार कर सकते हैं


  • औरतें घर पर ही रहकर अलग अलग तरह की डिंक्स, नए प्रकार के केक व स्वीट डिश की रेसीपीज़ ट्राई कर सकती हैं तथा बच्चों के लिए घर पर ही स्नैक्स तैयार कर सकती हैं। जिससे कि वह घर बैठे ही नए साल का आनंद ले पाएंगी।
     
  • पुरूष लोग घर पर ही थिएटर प्लानिंग कर सबके मनोरंजन का इंतजाम कर सकते हैं। हालही में कई मनोरंजक फिल्मों ने बाॅक्स आॅफिस पर दस्तक दी है जैसे की आमिर खान की दंगल इस प्रकार की फिल्में घरवालों के साथ बैठकर देख सकते हैं। घरवालोें के लिए विभिन्न स्थानों पर गिफ्ट्स प्लांट कर उन्हें सरप्राइज दे सकते हैं, जिससे कि घरवाले बहुत खुश होंगे। 
  • घर के युवा लोग अपने दोस्तों को घर पर ही बुला कर पार्टी कर सकते हैं घर पर ही दोस्तों व घरवालों के साथ फोटो शूट करा सकते हैं जिससें कि वह एंजाॅय भी करेंगे और यादें भी संजो पाएंगे। सब आपस में अपने न्यू ईयर रिजोल्यूशन शेयर कर सकते हैं जिससे कि वह कुछ नया सीख भी पाएंगे। इस तरह वह बिना घर से बाहर निकले एक शानदार न्यू ईयर ईव प्लान कर सकते हैं।
  • बच्चे लोग घर का डेकोरेशन कर घरवालों का हाथ बंटा सकते हैं जिससे वह कुछ नया सीख पाएंगे। साथ ही 12 बजे तक खेल खेल सकते हैं जैसे की प्लेइंग कार्ड जो की वह परिवार के सदस्यों के साथ खेल समय का आनंद  ले सकते हैं। 

इस तरह के कुछ तरीकों से आप बिना बाहर निकले घर पर ही रहकर नए साल का मनोरंजक अंदाज में आनंद ले सकते हैं।
कुछ लोगों के प्लान नए साल को लेकर:-

  • नौबस्ता की हेमा : वह हर साल अपने घरवालों के साथ बाहर घुमने का प्लान करती हैं पर इस साल सर्दी के कारण बाहर नहीं जाना चाहती हैं। तो वह घरवालों के लिए घर पर ही रहकर केक व डिशेज़ बनाएंगी और अपने अन्य परिवार वालों को घर पर इन्वाइट कर एंजाॅय करेंगी। रात में 12 बजे केक काटकर नए साल की शुरूआत करेंगी।
  • राजीव विहार के हेमंत : इस साल वह घरवालों के साथ बाहर पार्टी न करके घर पर ही रहेंगे। वह घर पर ही रहकर टीवी देखेंगे और बच्चों की डेकोरेशन में मदद करेंगे। 

No comments:

Post a Comment

जिंदगी के अनमोल रिश्ते

जन्म होते ही बनते रिश्ते जिंदगी के अनमोल रिश्ते पालने में झुलता बचपन नए रिश्ते संजोता बचपन औलाद बनकर जन्म लिया संग कई रिश्तों को जन्म द...